हिमाचल के मलाणा डैम पर संकट बरकरार: 5वें दिन भी नहीं खुले बंद पड़े गेट; NDRF-पावर इंजीनियर खोलने में जुटे, पानी ओवरफ्लो
Uncategorized

हिमाचल के मलाणा डैम पर संकट बरकरार: 5वें दिन भी नहीं खुले बंद पड़े गेट; NDRF-पावर इंजीनियर खोलने में जुटे, पानी ओवरफ्लो


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Kullu: Malana Power Project Dam | Gate Blocks | Silt Increase | Dam Break | Water Overflow | House Evacuated | Himachal Kullu Shimla News

शिमला5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुल्लू जिले में मलाणा-2 प्रोजेक्ट का डैम हो रहा ओवरफ्लो, इससे डैम टूटने का मंडराया खतरा

हिमाचल में कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में बने मलाणा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट स्टेज-2 के गेट पांचवें दिन भी नहीं खुल पाए। इससे डैम के टूटने का निरंतर खतरा बना हुआ है। पावर इंजीनियर पांच दिन और NDRF की टीम भी तीन दिन से डैम के बंद पड़े गेट को खोलने में जुटी हुई है। मगर, अभी सफलता नहीं मिल पाई। डैम के गेट गाद (सिल्ट) के कारण बंद बताए जा रहे हैं।

NDRF का दल पर्वतारोहण उपकरण की मदद से डैम के कंट्रोल रूम तक पहुंच गया है। NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम के साथ पावर इंजीनियर भी कंट्रोल रूम तक भीतर गए और गेट को खोलने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि गाद की वजह से बंद गेट को खोलने का प्रयास जारी है।

डैम में वाटर लेवल अधिक होने से इसे खोलने में दिक्कत आ रही है। निरंतर हो रही बारिश से वाटर लेवल कम भी नहीं हो रहा। हालांकि किनारे तोड़कर इसका लेवल कम करने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि पांच दिन से डैम का पानी ऊपर से गिर रहा है।

कुल्लू जिले में मलाणा-2 प्रोजेक्ट के गेट बंद, ओवरफ्लो हो रहा पानी। डैम के किनारे में पानी गिरने से इसके टूटने का बना हुआ है खतरा

कुल्लू जिले में मलाणा-2 प्रोजेक्ट के गेट बंद, ओवरफ्लो हो रहा पानी। डैम के किनारे में पानी गिरने से इसके टूटने का बना हुआ है खतरा

NDRF के कमांडेंट खुद मौके पर
NDRF के कमांडेंट बलजिंदर सिंह खुद डैम को खोलने के लिए चल रहे अभियान को लीड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट में ज्यादा गाद आने से गेट में तकनीकी खराबी आ गई है।

डैम के निचले क्षेत्रों में कई घर खाली करवाए
कुल्लू जिला प्रशासन ने डैम फटने की संभावना को देखते हुए रिहायशी क्षेत्रों को अलर्ट जारी कर रखा है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डैम से निचले क्षेत्रों में भुंतर तक नदी के किनारे के रिहायशी क्षेत्रों को खाली करवाए हुए है।

मलाणा नदी का पानी भुंतर में आकर ब्यास में मिलता है। ऐसे में यदि डैम टूटता है तो इससे ब्यास नदी का भी जल स्तर बढ़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि मलाणा डैम में पानी की मात्रा 30 लाख क्यूसेक है।

कुल्लू जिले में मलाणा-2 प्रोजेक्ट के गेट बंद, ओवर फ्लो हो रहा पानी

कुल्लू जिले में मलाणा-2 प्रोजेक्ट के गेट बंद, ओवर फ्लो हो रहा पानी

ऊंची पहाड़ी पर बना मलाणा डैम-2
मलाणा-2 डैम ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। इस कारण मलाणा नाले पर लोगों के कई घर और जमीनें हैं। चौकी गांव के समीप खड्ड किनारे मलाणा के लोगों की सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि है। जरी से लेकर भुंतर बजौरा और पंडोह डैम तक ब्यास नदी के किनारे रिहायशी इलाके हैं। ऐसे में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अभी पांच दिन पहले वाली स्थिति: DC
DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जो स्थिति पांच दिन पहले बनी थी। आज भी वही है। ऐसा लग रहा है कि गेट सिल्ट के कारण बंद है। इससे अभी 30 क्यूसेक पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment