शिमलाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आईआईटी मंडी
हिमाचल के मंडी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT) में रैगिंग का मामला सामने आया है। IIT प्रबंधन ने मामला ध्यान में आने के बाद 10 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही हॉस्टल भी खाली करने के आदेश दिए हैं। वहीं 75 अन्य छात्रों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रैगिंग में संलिप्त सभी आरोपियों को परिजन साथ लाने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर स्टूडेंट्स को पार्टी के बहाने क्लास रूम में बुलाया और मुर्गा बनाया। जूनियर बच्चों को काफी देर तक क्लास रूम में मुर्गा बनाकर रखा गया, जिससे कई छात्र दहशत में आ गए।
जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई
सूचना के मुताबिक, रैगिंग का मामला अगस्त के आखिरी सप्ताह का है। तब यह मामला संस्थान प्रबंधन ने जांच कमेटी बैठाकर शांत कर दिया है। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधन ने कार्रवाई की है।