हरियाणा-पंजाब से वाटर सेस नहीं ले सकेगा हिमाचल: केंद्र सरकार ने लगाई रोक; सेंट्रल ग्रांट रोकने की वॉर्निंग, मनोहर की CM सुक्खू से कल मीटिंग
Uncategorized

हरियाणा-पंजाब से वाटर सेस नहीं ले सकेगा हिमाचल: केंद्र सरकार ने लगाई रोक; सेंट्रल ग्रांट रोकने की वॉर्निंग, मनोहर की CM सुक्खू से कल मीटिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Himachal Punjab Haryana CM Water Cess Controversy Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukhu CM Manohar Lal CM Bhagwant Mann

चंडीगढ़8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा-पंजाब से अब हिमाचल प्रदेश वाटर सेस नहीं ले सकेगा। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के वाटर सेस के फैसले पर रोक लगा दी है। केंद्र की ओर से लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश को वॉर्निंग दी गई है कि यदि वह ऐसा करता है तो केंद्र की ओर से दी जाने वाली सभी ग्रांट पर रोक लगा दी जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने केंद्र के इस फैसले की पुष्टि की है।

केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि ‘आप किसी अंतरराज्यीय समझौते का उल्लंघन नहीं कर सकते। साथ ही किसी प्रकार का वाटर सेस नहीं लगा सकते हैं, यदि राज्य के द्वारा ऐसा किया जाता है तो केंद्र द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की ग्रांट को केंद्र सरकार रोक देगी। हालांकि केंद्र की चिट्ठी को लेकर अभी तक हिमाचल प्रदेश की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

हिमाचल ने राजस्व बढ़ाने के लिए लागू किया
तंगी से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए पनबिजली उत्पादन पर वाटर सेस लागू किया है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर राजस्व जुटाने के लिए प्रदेश सरकार ने बिजली उत्पादन पर पानी का सेस लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में छोटी-बड़ी करीब 175 पनबिजली परियोजनाओं पर वाटर सेस से सरकार के खजाने में हर साल करीब 700 करोड़ रुपए जमा होंगे।

पंजाब-हरियाणा कर चुके विरोध
हिमाचल प्रदेश के इस वाटर सेस का पंजाब-हरियाणा दोनों राज्य विरोध कर चुके हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री विधानसभा में बजट सत्र के दौरान इसके विरोध में प्रस्ताव भी लगा चुके हैं। सीएम मनोहर लाल ने इसको लेकर केंद्र सरकार से भी बात की है। साथ ही इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की थी। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी केंद्र के सामने अपना विरोध जताया था।

CM मनोहर के साथ सुक्खू की कल मीटिंग
केंद्र के फैसले के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से कल मुलाकात करेंगे। मुलाकात कितने बजे और कहां होगी इसका समय निर्धारित नहीं किया गया है। हालांकि इन दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के बाद ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment