हमीरपुर NIT में फिर शराब पीकर लौटे 6 स्टूडेंट: एक छात्रा भी शामिल, गेट लांघते वक्त पकड़े गए, रात को मेडिकल कराया गया
Uncategorized

हमीरपुर NIT में फिर शराब पीकर लौटे 6 स्टूडेंट: एक छात्रा भी शामिल, गेट लांघते वक्त पकड़े गए, रात को मेडिकल कराया गया


हमीरपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल के हमीरपुर में स्थित NIT, जहां कुछ समय पहले एक स्टूडेंट की ड्रग ओवरडोज से मौत हो चुकी है।

हिमाचल के एकमात्र NIT में शराब के नशे में धुत्त होकर छह स्टूडेंट्स एक बार फिर शनिवार देर रात को पकड़े गए हैं। संस्थान लौटते समय गेट लांघने से पहले ही कुछ लोगों ने उन्हें अजीबोगरीब हालात में देखा। उन्होंने संस्थान को इसकी सूचना दी और फिर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई। इन स्टूडेंट्स में एक छात्रा भी मौजूद थी, जो ‘टल्ली’ होकर संस्थान की साख पर बट्टा लगाने के लिए सड़क किनारे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही थी।

गेट पर सिक्योरिटी कर्मचारियों को जैसे ही इसका पता चला



Source link

Leave a Comment