सोलन में भारी बारिश से तबाही: 100 घर खाली कराए; राजगढ़ रोड पर 1 किलोमीटर में धंस रही जमीन, दहशत में लोग
Uncategorized

सोलन में भारी बारिश से तबाही: 100 घर खाली कराए; राजगढ़ रोड पर 1 किलोमीटर में धंस रही जमीन, दहशत में लोग


शिमला3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोलन के शामती में लैंडस्लाइड 

हिमाचल के सोलन जिले में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। राजगढ़ रोड पर शामती से आगे करीब एक किलोमीटर के एरिया में दो से चार फीट तक जमीन नीचे धंस चुकी है। इससे दो मकान पहले ही गिर चुके है और लगभग 100 घरों को खाली कराया जा चुका है।

खतरा अभी भी बरकरार है, क्योंकि दो दिन से जमीन निरंतर धंस रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दिन के वक्त जोर की आवाज आई। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले तो भारी मात्रा में मलबा और पानी शामती बाजार की और बह रहा था। इससे बाजार में भी खूब तबाही मची।

सोलन के शामती में लैंडस्लाइड

सोलन के शामती में लैंडस्लाइड

दहशत में स्थानीय लोग
इसके बाद राजगढ़ सड़क पर यातायात को भी रोकना पड़ा, क्योंकि सड़क के ऊपर जटोली की और मलबा गिर रहा है। क्षेत्र के लोग इससे दहशत में आ गए हैं। उनकी जीवनभर की जमा पूंजी से बने मकान अनसेफ हो गए हैं। लैंडस्लाइड के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं।

सोलन के शामती में खाली कराए गए मकान से सामान समेटते हुए लोग।

सोलन के शामती में खाली कराए गए मकान से सामान समेटते हुए लोग।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बढ़ाई लोगों की चिताएं
अब लोगों की चिंताएं मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बढ़ा दी हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने 14 से 16 जुलाई के बीच फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दोबारा बारिश होने पर यहां और नुकसान हो सकता है। क्योंकि पहले ही बहुत नमी होने की वजह से जमीन स्पंज की तरह हो गई है। अब और बारिश दरारों को भरेगी और ज्यादा नुकसान करेगी।

सोलन के शामती में तीन से चार फीट नीचे धंस गई जमीन

सोलन के शामती में तीन से चार फीट नीचे धंस गई जमीन

सोलन के शामती में मकान खाली कराने के बाद सामान को ले जाते हुए लोग

सोलन के शामती में मकान खाली कराने के बाद सामान को ले जाते हुए लोग

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment