सुजानपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुजानपुर के जंगल बेरी में पलटा गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक।
हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर के जंगल बेरी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सिलेंडरों में आग लग गई। थोड़ी-थोड़ी देर के सिलेंडर फटने के चलते कई धमाके हुए। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजानपुर से संधोल की तरफ सिलेंडरों से भरा ट्रक जा रहा था कि अचानक जंगल बेरी के पास ट्रक पलट गया। बिजली का पोल साथ में ही था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। ट्रक पलटने से बिजली का पोल भी ढह गया। ट्रक में आग लगने से गैस से भरे सिलेंडरों में भी आग लग गई। एक-एक करके सारे सिलेंडर फटने लगे। जिससे कि इलाके में दहशत फैल गई।

जंगल बेरी में पलटा सिलेंडरों से भरा ट्रक।
सूचना मिलते ही बंद की बिजली की सप्लाई
क्षेत्र धमाकों से गूंज उठा। क्षेत्र में धुएं का गुबार भी लग गया। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। दोनों तरफ से रोड को ब्लॉक किया गया। बिजली विभाग के एसडीओ गोपाल भाटिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई थी।
एसएचओ ललित महंत ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है। रोड को भी खोल दिया गया।