अमृतसर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पालमपुर के चाय के बागानों में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर और दोस्तों के साथ।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में जेल से बाहर आने के बाद से ही अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ समय गुजार रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश कैंसर के इलाज के दौरान पत्नी को आराम देने की है। बीते दिनों ही डॉ. नवजोत कौर का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू खुद पत्नी को चेयरअप करते दिखे।
अब वह हिमाचल के पालमपुर पहुंचे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर और अपने दोस्तों के साथ तस्वीरों को शेयर किया है। नवजोत सिद्धू लिखते हैं- जीवन के उजाले को देखने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं…….. ताजी हवा, स्वच्छ झरनों का पानी, विषाक्त पदार्थों से रहित सब्जियां……. पालमपुर के चाय बागानों में… आनंदित !!
वहीं, डॉ. नवजोत कौर ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों को सांझा किया और नवजोत सिद्धू का धन्यवाद किया है। डॉ. नवजोत कौर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- जब आपके पति और परिवार आपको ठीक करने पर तुले हों…
कैंसर की दूसरी स्टेज का चल रहा उपचार
रोडरेज मामले में सजा काटते समय नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी पत्नी के कैंसर के बारे में पता चला था। डॉ. नवजोत कौर को जब कैंसर का एहसास हुआ, वह दूसरी स्टेज पर थी। सिद्धू की रिहाई से एक सप्ताह पहले ही डॉ. नवजोत कौर ने मोहाली के एक अस्पताल में अपना ऑपरेट करवा लिया था। तब उन्होंने पोस्ट भी डाली थी और लिखा था कि वह सिद्धू की रिहाई का इंतजार नहीं कर सकती।

पत्नि के साथ नवजोत सिंह सिद्धू।
कीमोथेरपी के दर्द को कम करने की कोशिश
नवजोत कौर इस समय कीमोथेरपी का दर्द सह रही हैं। उनकी 2 कीमोथेरेपी हो चुकी हैं और दोनों ही वक्त नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे। डॉ. नवजोत कौर के बाल झड़ चुके हैं और उपचार की इस स्टेज में उन्हें सबसे अधिक मोरल व अपनों के सहारे की जरूरत है।
इस दर्द के समय नवजोत सिद्धू की कोशिश अपनी पत्नी को मोरल स्पोर्ट देने की है। बीते दिनों ही पूरा परिवार ऋषिकेश में था। डॉ. नवजोत कौर ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद पूरा परिवार कुछ दिन ऋषिकेश में रहा।