श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पांच जगह बेस कैंप बनाए; 32KM का पैदल सफर, 4000 से ज्यादा करवा चुके पंजीकरण
Uncategorized

श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पांच जगह बेस कैंप बनाए; 32KM का पैदल सफर, 4000 से ज्यादा करवा चुके पंजीकरण


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Kullu: Shrikhand Mahadev Yatra | Religious Journeys | Devotes Pan India | Rescue Team | Glacier | Himachal Shimla Kullu News

शिमला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में बरसात के बीच विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव की यात्रा शुरू हो गई है। 20 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा के पहले जत्थे को शुक्रवार सुबह DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज भी दिनभर पांच-छह जत्थे जत्थे रवाना किए जाएंगे।

बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए खास इंतजाम किए है। इसके लिए पांच जगह-जगह बेस कैंप बनाए गए है, जहां से यात्री पड़ाव में यात्रा पूरा कर सकेंगे। बेस कैंप में मेडिकल टीम, पुलिस जवान और रेस्क्यू दल की तैनात की गई है, क्योंकि श्रीखंड पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को संकरे रास्ते से होकर हुए ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़ी-बड़ी चट्टानों और चार ग्लेशियर को पार करना होता है।

कई बार ऑक्सीजन की पड़ जाती है कमी

समुद्रतल से 18,570 ऊंचाई पर होने की वजह से कई बार यहां ऑक्सीजन की भी कम हो जाती है। इसलिए श्रीखंड महादेव की 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा हर व्यक्ति नहीं कर पाता। इस बार 15 मई तक बर्फ गिरती रही है। इससे यह यात्रा और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

सुरक्षा के इंतजाम

श्रीखंड यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। बेस कैंप सिंहगाड़ में 3 डॉक्टर 2 फार्मासिस्ट व 1 क्लास फोर कर्मचारी तैनात किया गया है। अन्य चार बेस कैंपों में 2 डॉक्टर, 1 फार्मासिस्ट और एक क्लास फोर स्वास्थ्य कर्मी तैनात किया है।

इसी तरह प्रत्येक बेस कैंप पर 4-4 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जबकि हर बेस कैंप में स्थानीय प्रशिक्षु रेस्क्यू दल के सात-सात युवक तैनात किए गए हैं।

अंतिम पड़ाव में ये इंतजाम पहली बार

SDM निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा में पहली बार यात्रा के अंतिम पड़ाव पार्वती बाग में भी मेडिकल टीम तैनात की गई है। अंतिम पड़ाव में रेस्क्यू के लिए 16 सदस्यीय विशेष टीम माउंटरेनिंग इंस्टीट्यूट मनाली से तैनात की गई है।

सुबह 5 बजे रवाना होगा श्रद्धालुओं का जत्था

14 चलने वाली इस यात्रा के दौरान रोजाना सुबह पांच बजे श्रद्धालुओं का जत्था पहले पड़ाव से चलेगा और रोजाना शाम पांच बजे तक चलने की इजाजत होगी। अंतिम पड़ाव से आगे की यात्रा सुबह 4 बजे शुरू होगी।

ऐसे पहुंचे वेस कैंप तक

श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए नेपाल सहित देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके लिए चंडीगढ़-कुल्लू फोरलेन से होते हुए श्रद्धालु यहां पहुंच सकते है। वहीं शिमला, रामपुर बुशेहर, निरमंड होते भी श्रद्धालु बागीपुल फिर यहां से जाओं नामक स्थान तक पहुंच सकते हैं।

ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू

इस यात्रा के लिए बीते कल तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा जा रहा था। अब ऑफलाइन भी शुरू कर दिया है। इसके लिए श्रद्धालुओं को 250 रुपए का शुल्क देना पड़ रहा है। अब तक 4000 से ज्यादा लोग पंजीकरण करवा चुके है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment