शिमला सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: रामपुर में नाले में गिरी कार, मरने वालों में 2 युवक और 2 युवतियां; शादी से लौट रहे थे
Uncategorized

शिमला सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: रामपुर में नाले में गिरी कार, मरने वालों में 2 युवक और 2 युवतियां; शादी से लौट रहे थे


शिमला15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुर की क्लेडा-मझेवटी सड़क पर ​​​​​​​शलुन कैंची में दुर्घटनाग्रस्त कार

शिमला जिले के रामपुर में बुधवार सुबह कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 युवक और 2 युवतियां शामिल है। वहीं एक घायल युवती को रामपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रैफर किया गया है। पुलिस ने रामपुर अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

सूचना के अनुसार, रामपुर सब डिवीजन के देवठी से बारात बीती शाम क्लेडा गई थी। बुधवार सुबह 5 युवक-युवतियां शादी से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान क्लेडा-मझेवटी सड़क पर शलुन कैंची में HP06B-3901 नंबर ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 फीट गहरे नाले में जा गिरी।

रामपुर में नाले में गिरी कार।

रामपुर में नाले में गिरी कार।

मृतकों की पहचान
कार में सवार अविनाश मेहता (22 साल) पुत्र देवेंद्र मेहता गांव चकली रामपुर, सुमन (22) पुत्र भाग चंद गांव कूखी रामपुर, हिमानी (22) पुत्री दलीप सिंह गांव कुखी रामपुर और संदीप (40) पुत्र चेतराम गांव कुखी की मौके पर मौत हो गई।

इस हादसे में शिवानी (22 साल) पुत्री दलीप कुमार गांव दरकाली रामपुर गंभीर रूप से घायल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment