शिमला में खड्‌ड में कार गिरी: 3 लोगों की मौत, 2 बेसुध हालत में मिले; ननखड़ी में शरण ढांक के ध्वस्त होने के कारण एक्सीडेंट
Uncategorized

शिमला में खड्‌ड में कार गिरी: 3 लोगों की मौत, 2 बेसुध हालत में मिले; ननखड़ी में शरण ढांक के ध्वस्त होने के कारण एक्सीडेंट


रामपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में ननखडी की शरण ढांक सोमवार रात ध्वस्त हो गई, जिसका पता नहीं चलने पर सड़क से गुजर रहे वाहन हादसे का शिकार हो गए। एक कार भी खड्‌ड में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग बेसुध हालत में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ढांक ध्वस्त होने से सड़क टूट गई और बीचों-बीच बड़ी खड्‌ड बन गई, जिसमें कार गिरी।

ढांक ध्वस्त होने से सड़क टूट गई और बीचों-बीच बड़ी खड्‌ड बन गई, जिसमें कार गिरी।

NDRF-पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने शव निकाले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान वीर सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह निवासी बनोला लेलन, हिम्मत सिंह पुत्र सवीर दाख निवासी गांव पनोला ओर रतन सिंह पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई। NDRF-पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने शवों को खड्‌ड से निकाला। खड्ड में फंसी कार के पास ही अचेत अवस्था में 2 व्यक्ति पड़े थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

खड्‌ड के दूसरी और फंसे लोगों को रेस्क्यू करते NDRF के जवान।

खड्‌ड के दूसरी और फंसे लोगों को रेस्क्यू करते NDRF के जवान।

सुबह लोगों ने खड्‌ड में गिरी देखी कार
हादसे की पुष्टि करते हुए DSP शिवानी महला ने बताया कि सोमवार रात शरण ढांक ध्वस्त हो गई। सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। रात के अंधेरे में ढांक गिरने से टूटी सड़क से अनजान लोग जब सड़क से गुजरे तो खड्‌ड में गिर गए। सुबह होने पर लोगों को ढांक ध्वस्त होने का पता चला और उन्होंने एक कार को खड्‌ड में गिरा देख पुलिस को बताया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment