लुधियाना3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक राजिंद्र। (फाइल फोटो)
लुधियाना के राहो रोड स्थित बाजड़ा कॉलोनी में एक डाइंग यूनिट में RO ऑपरेटर की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। युवक फैक्ट्री में पिछले 3 साल से काम करता था। मरने वाले की पहचान राजिंद्र कुमार के रूप में हुई है। मूलरुप से वह हिमाचल के जिला कांगड़ा का रहने वाला है। महानगर में वह घुम्मन कॉलोनी में अपने चाचा के पास रहता था।
रोजाना की तरह ही वह टैंक में पानी चेक करने के लिए गया था। बीते कल जैसे ही वह पानी चेक कर रहा था तो अचानक करीब 50 फीट गहरे टैंक के अंदर गिर गया। सिर के बल गिरने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया। राजिंद्र के साथ उसका एक हेल्पर था, जिसने फैक्ट्री में शोर मचाया।

लुधियाना में डाइंग यूनिट के इस टैंक में डूबने से युवक की मौत हुई।
चाचा ने खाली करवाया टैंक
चाचा राकेश ने बताया कि राजिंद्र उनके पास ही रहता था। उन्हें फैक्ट्री से तरलोक नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि राजिंद्र की टैंक में डूब जाने से मौत हुई है। राकेश मुताबिक जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाकर टैंक खाली करवाया, जिसके बाद राजिंद्र के शव को बाहर निकाला गया।
लापरवाही के कारण हुई मौत
यदि हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधक या कर्मचारी टैंक खाली कर देते तो आज रजिंद्र उनके बीच होता। राकेश मुताबिक राजिंद्र की मौत लापरवाही के कारण हुई है। थाना मेहरबान की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।