लद्दाख में हमारी जमीन पर चीनियों का कब्जा: CPS सुंदर बोले- ग्रामीणों को भेड़-बकरियां चराने से रोका जा रहा, LAC पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा पड़ोसी
Uncategorized

लद्दाख में हमारी जमीन पर चीनियों का कब्जा: CPS सुंदर बोले- ग्रामीणों को भेड़-बकरियां चराने से रोका जा रहा, LAC पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा पड़ोसी


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla: Ladakh LAC China Occupied India Land | Rahul Gandhi Claim | CPS Sundar Singh Thakur | Jagat Singh Negi | Villagers Being Prevented From Grazing Sheep And Goats | Himachal Shimla Ladakh News

शिमला26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन की ओर से जारी मैप को लेकर दिए बयान के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है। राहुल गांधी के साथ लद्दाख से लौटें हिमाचल के मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं कुल्लू से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने खुद भी लद्दाख में ग्रामीणों से बात की।

ग्रामीणों का कहना था कि जहां वह अर्से से भेड़-बकरियां और पशु चराते थे, अब उन्हें वहां जाने से रोका जा रहा है। उन्हें भेड़-बकरियां और पशु नहीं चराने दिए जाते। स्थानीय लोग खुलकर यह बात कह रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि चीन ने लद्दाख में भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

लद्दाख में कब्जा करता जा रहा चीन: नेगी

हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि चीन भारत की भूमि पर कब्जा करता जा रहा है। यह बात बिल्कुल सच है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी लद्धाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र का दौरा करके लौटें है।

लद्दाख में चीन के कब्जे को लेकर स्थानीय लोग बोल रहे हैं। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर अड़े हुए हैं कि न कोई घुसा है और न घुसने देंगे, जबकि PM मोदी का झूठ पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी लद्दाख में चीन के कब्जे की बात कहते आए है।

LAC पर चीन बना रहा इन्फ्रास्ट्रक्चर

जगत सिंह नेगी ने कहा कि LAC पर चीन निरंतर बंकर, सड़कें इत्यादि इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है। इसलिए मोदी सरकार को भी इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।



Source link

Leave a Comment