रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला: ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की आधी सीटें खाली तो किराया 25 प्रतिशत तक कम लगेगा
Uncategorized

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला: ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की आधी सीटें खाली तो किराया 25 प्रतिशत तक कम लगेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • If Half The Seats Of AC Chair Car And Executive Class Are Empty In The Train, Then The Fare Will Be Reduced By 25 Percent.

शिमला6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 प्रतिशत तक कम करने का फैसला

भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के फैसले के मुताबिक, वंदे भारत, अनुभूति, विस्टाडोम कोच वाली ट्रेनों समेत सभी ट्रेनों में स्कीम लागू होगी। अधिकतम छूट बेसिक फेयर पर 25 प्रतिशत तक होगी। अन्य शुल्क जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि अलग से लगाए जाएंगे।

आदेश के मुताबिक, यात्रा के पहले या अंतिम चरण या फिर पूरी यात्रा के लिए यह छूट दी जा सकती है। हालांकि शर्त यह है कि उस रूट पर ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत से कम हो। यानी जिन ट्रेनों में पिछले एक महीने में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की 50 प्रतिशत सीटें खाली रही हैं, उन पर पहले विचार किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। हालांकि पहले से रिजर्व टिकट पर योजना लागू नहीं होगी। छूट ऑक्यूपेंसी के आधार पर सभी श्रेणियों में दी जा सकती है।

इन पर लागू नहीं

यदि किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू है और ऑक्यूपेंसी खराब है, तो उस ट्रेन में यह योजना लागू नहीं होगी। यह योजना रेलवे द्वार चलाई जाने वाली हॉलीडे या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर भी लागू नहीं होगी। रेलवे ने इसे डिस्काउंटेड फेयर स्कीम नाम दिया है।

इन वंदे भारत का किराया घट सकता है

रेलवे के डेटा के मुताबिक, जून महीने में इंदौर-भोपाल ट्रेन में ऑक्यूपेंसी 21% तो भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में 29% रही। इसी तरह भोपाल-जबलपुर वंदे भारत में ऑक्यूपेंसी 32% रही। जबलपुर-भोपाल वंदे भारत में ऑक्यूपेंसी 36% रही। ऐसे में संभावना है कि इन रूट पर चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों का किराया 25% तक घटे।



Source link

Leave a Comment