मनाली में लापता PRTC बस ब्यास नदी में मिली: फ्लो ज्यादा होने की वजह से निकालने में परेशानी; एक परिवार के 11 लोग लापता
Uncategorized

मनाली में लापता PRTC बस ब्यास नदी में मिली: फ्लो ज्यादा होने की वजह से निकालने में परेशानी; एक परिवार के 11 लोग लापता


कुल्लूएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मनाली में ब्यास नदी से बस को निकालने की कोशिश करती टीम।

हिमाचल के कुल्लू में प्राकृतिक आपदा के दौरान लापता हुई PRTC बस मनाली के आलू ग्राउंड के पास ब्यास नदी के बीच मिली है। बस मलबे के बीच फंसी हुई है। मशीनों की मदद से उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। नदी का फ्लो ज्यादा होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस जांच में सामने आया कि बस कुल्लू मनाली के बीच लगे डोहलू नाला टोल प्लाजा से 8 और 9 जुलाई की रात करीब 1:21 पर मनाली की ओर रवाना हुई थी। लिहाजा करीब 1:45 बजे के आसपास मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आसपास पहुंची होगी और इसी दौरान यह बस ब्यास नदी में बह गई।

बस को निकालने की कोशिश करती पुलिस टीम।

बस को निकालने की कोशिश करती पुलिस टीम।

SDM रमन शर्मा ने कहा कि PRTC के अधिकारी मनाली पहुंचे हैं, जिन्होंने बस की शिनाख्त की है। लिहाजा प्रशासन की ओर से LNT के माध्यम से बस को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन नदी का फ्लो बहुत ज्यादा होने के चलते बस को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।

बस में सवार यूपी का परिवार लापता
DSP केडी शर्मा ने कहा कि जिस बस को PRTC ने आईडेंटिफाई किया है, उस बस में यूपी के एक परिवार के 11 लोग शामिल थे। वह भी मनाली के लिए सफर कर रहे थे जो अभी तक लापता चल रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment