मनाली में लापता परिवार में चिराग जलाने वाला नहीं बचा: पैतृक गांव से अभी कोई कुल्लू मनाली नहीं पहुंचा,दामाद रहबर के भरोसे है परिवार
Uncategorized

मनाली में लापता परिवार में चिराग जलाने वाला नहीं बचा: पैतृक गांव से अभी कोई कुल्लू मनाली नहीं पहुंचा,दामाद रहबर के भरोसे है परिवार


  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • No One Has Reached Kullu Manali From The Ancestral Village, The Family Is Dependent On Son in law Rehbar.Ayodhya. Pithala. Dm Ayodhya. Cm UP. Manali. UP Police. Himachal Police. Mnalai Police. Himachal Government

अयोध्या6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मनाली में परिवार के 11 लोगों के लापता होने के गम में डूबा पिठला गांव का परिवार और घर के सामने गांव के लोग।

मनाली में लापता अयोध्या के 11 लोगों के पैतृक पिठला गांव से अभी कोई वहां नहीं गया है। सभी लोग अभी लापता अब्दुल मजीद के दामाद रहबर से ही फोन पर संपर्क कर जानकारियां ले रहे हैं। परिजनों का कहना है कि रहमत अपने दोस्तों के साथ वहां मिलने वाली डेड बाडी की शिनाख्त कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

परिवार के लोग आने-जाने वाले रास्तों और फोन काल को लेकर टकटकी लगाए हुए है

इस बीच लापता लोगों को 11 दिन बीत जाने पर पता नहीं चलने पर परिवार नाउम्मीद हो चला है। भूख और प्यास को भूल परिवार एक टक किसी खुशखबरी की आहट में हर आने-जाने वाले रास्तों और फोन काल को लेकर टकटकी लगाए हुई है। इस घटना का असर पूरे गांव पर भी दिख रहा है। गांव के लोग जब भी फुरसत मिलता है परिवार का हाल जानने घर के सामने जुट रहे हैं।

परिवार में कोई चिराग जलाने वाला नहीं है-शजरुल निशा

पीड़ित परिवार की सदस्य शजरुल निशा का कहना है कि परिवार के 11 सदस्य को लापता हो गए हैं। 10 दिन बीतने को है अभी तक कोई हाल खबर नहीं मिली। कम से कम एक किसी व्यक्ति की पता सही सलामत की लग जाए तब भी ठीक है। परिवार में कोई चिराग जलाने वाला नहीं है।

गांव तो नेता आ रहे हैं लेकिन वहां की हाल खबर प्रशासन नहीं ले रहा-रसीद

लापता मजीद के बड़े भाई रसीद का कहना है कि 11 दिन होने वाले हैं अभी तक कोई पता नहीं लगा हिमांचल प्रशासन को दो डेड बॉडी मिली थी लेकिन उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई। गांव तो नेता आ रहे हैं लेकिन वहां की हाल खबर प्रशासन नहीं ले रहा है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक अवधेश प्रसाद

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक अवधेश प्रसाद

सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद आज पीड़ित परिवार से मिले

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक अवधेश प्रसाद नगर पंचायत कुमारगंज अध्यक्ष विकास सिंह छोटू के साथ पिठला गांव पहुंचे। उन्होंने लापता अब्दुल मजीद के सगे संबंधियों सहित परिवार के अन्य लोगों से बात की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यदि आप लोगों में से कोई भी हिमाचल प्रदेश मनाली के लिए जाना चाहता है। हम उसके यात्रा व्यय का आपने पास से व्यवस्था कराएंगे।

अनहोनी की आशंका से घबराए परिवार के लोगों ने पुलिस से सहायता मांगी

उन्होंने कहा कि हम लखनऊ जाकर शीर्ष अधिकारियों से वार्ता करते हुए मामले में प्रभावी कार्रवाई भी कराएंगे। उन्होंने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। सपा महासचिव के साथ सपा नेता रामजी पाल एवं आजाद सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। लापता अब्दुल मजीद के पैतृक गांव में मौजूद परिवारी जनों द्वारा प्राप्त हुए दोनों शवों के फोटो ग्राफ्स से भी पहचान की पुष्टि नहीं की है।

बताते चले कि कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित पिठला गांव से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के लिए निकले एक ही परिवार के 11 लोग अचानक लापता हो गए हैं। उनके सगे संबंधी अब उनकी खोजबीन में जुट गए हैं हालांकि किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिवार के लोगों ने कुमारगंज पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही की गुहार की है। 11 दिन बाद भी पता न चलने पर लोग घबराए हुए हैं।

इटौजा गांव निवासी 62 वर्षीय अब्दुल मजीद अपने दामाद रहबर एवं अपने पूरे परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहकर मेहनत मजदूरी करके जीवन का गुजर-बसर कर रहे थे। इधर बीते जून माह में अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ अपने गांव इटौंजा आ गए थे। बीते 8 जुलाई को अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ कुल्लू मनाली के लिए निकले थे।

रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली के लिए निकले थे

्वरह 9 जून को चंडीगढ़ बस अड्डे से 2 बजकर 40 मिनट पर रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। मनाली में मौजूद मजीद का दामाद रहबर अपने साले ससुर और साली के मोबाइल पर बराबर संपर्क में था। रहबर ने मजीद के परिवारी जनों को बताया कि हमारी साली करीना से कई बार बात हुई थी और उसने बताया था कि 9/10 जुलाई की रात 12 बजे तक हम लोग मनाली बस अड्डा पहुंच जाएंगे, वही पर मिलना। मोबाइल पर हुई वार्ता के क्रम में रहे बर मनाली बस अड्डे पर अपने ससुराली जनों का इंतजार करता रहा किंतु वह बस अड्डे तक नहीं पहुंचे।

रहबर की बेचैनी बढ़ी और वह मनाली से गाड़ी लेकर खोज में निकल पड़ा

जिसके बाद रात्रि 3 बजे के लगभग रहे बरनी अपने ससुर के साथ मौजूद उनके बेटों एवं अन्य लोगों के पास मौजूद 5 मोबाइल फोन नंबरों पर संपर्क साधा लेकिन सब के सब मोबाइल बंद मिले। इसके बाद रहबर की बेचैनी बढ़ी और वह मनाली से गाड़ी लेकर खोज में निकल पड़ा जहां मंडी थाने से आगे उसे पुलिसकर्मियों ने रोक दिया किंतु वह जिस स्थान पर करीना ने फोन पर बताया था कि हम लोग बिलासपुर से आगे पहुंच चुके हैं वहां तक पैदल ही पहुंचा और आसपास लोगों से पूछताछ की।

व्यास नदी में बाढ़ के चलते कई बस बह गईं

आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि रात में व्यास नदी में बाढ़ आ गई थी और बाढ़ के पानी के चलते सड़क बह गई। सड़क पर खड़ी कई बसें और छोटे वाहन भी पानी के बहाव में बह गए हैं। इसके बाद वह सीधे मंडी थाने पहुंचा और हिमाचल प्रदेश पुलिस को सूचना दी जिस पर स्थानीय पुलिस ने उसे कार्यवाही का भरोसा दिलाया और कहा कि खोजबीन की जाएगी। अब्दुल मजीद के दामाद रहबर ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी अब्दुल मजीद के पैतृक गांव इटौंजा में निवासरत उसके अन्य परिवारी जनों को। सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जानकारी के बाद अब्दुल मजीद के चचेरे भाई जुगल पुत्र प्यारे बसपा नेता भगवती सिंह के साथ कुमारगंज थाने पहुंचे और उन्होंने कुमारगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश की पुलिस से संपर्क करते हुए मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

लापता लोगों की यह है लिस्ट

एक ही परिवार के 11 लापता लोगों में अब्दुल मजीद पुत्र सद्दीक उम्र 62 वर्ष तथा नाजिमा पत्नी अब्दुल मजीद उम्र 60 वर्ष, बाहर पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 42 वर्ष, परवीन पत्नी बहार उम्र 40 वर्ष इश्तिहार पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 21 वर्ष, ओमाईसा सबना पत्नी इश्तहार 19 वर्ष, करीना पुत्री अब्दुल मजीद उम्र 18 वर्ष, वारिस अली पुत्र बहार उम्र 10 वर्ष, मौसम पुत्र बहार उम्र 6 वर्ष, अलमीरा पुत्री बहार 4 वर्ष एवं अब्दुल मजीद के रिश्तेदार एजाज अहमद निवासी लालगंज चौराहा कासिम अली का पुरवा तहसील मुसाफिरखाना जनपद अमेठी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment