फिरोजपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फिरोजपुर जेल के बाहर की फोटो।
फिरोजपुर सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद हिमाचल प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर राजीव कौशल से मोबाइल बरामद हुआ है। इसके अलावा राजस्थान निवासी हवालाती रुपिंदर सिंह, पंजाब के बठिंडा निवासी हवालाती अनुरूद्ध और राजेश कुमार से भी मोबाइल मिलने के आरोप में जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
सहायक जेल अधीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त हाई सिक्योरिटी जोन के अहाता नंबर 2 की सेल नंबर 2 में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का रहने वाला गैंगस्टर राजीव कौशल बंद है। तलाशी में उससे एक की-पैड वाला मोबाइल सिम व बैटरी के साथ बरामद हुआ है।
दूसरे मामले में जेल के सहायक जेल अधीक्षक सरबजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान निवासी हवालाती रुपिंदर सिंह, पंजाब के बठिंडा निवासी हवालाती अनुरूद्ध व बठिंड़ा निवासी कैदी राजेश कुमार से तीन मोबाइल बरामद हुए है। उक्त दोनों मामलों में जेल प्रशासन द्वारा फिरोजपुर सिटी थाने को शिकायत पत्र सौंप कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग है। थाने के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।