जालंधर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फगवाड़ा में गंदे नाले से क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाते पुलिस अधिकारी
लुधियाना- जालंधर हाईवे पर फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ( LPU) के पास आज एक हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी नंबर की कार HP-33D-3510 गंदे नाले में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कार सवार दोनों घायलों को पुलिस वालों ने पहले फर्स्ट एड दी उसके बाद तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया।

गंदे नाले में गिरी कार
मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया हादसा वाहनों की ओवरटेकिंग के वक्त हुआ। ट्रक ने ओवरटेक करते समय कार को साइड मार दी। जिससे कार गंदे नाले में जा गिरी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का चालक कार को साइड मारने के बाद रुका नहीं बल्कि ट्रक को मौके से भगाकर ले गया और फरार हो गया।