नालागढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पिंजौर-बद्दी नेशनल हाईवे पर पुल टूटकर गिरा।
हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ पर लगातार आपदा की मार पड़ रही है। शुक्रवार सुबह पिंजौर-बद्दी NH पर बद्दी बैरियर पुल जो पिछले 2 दिन से धंसा हुआ था वह बीचोंबीच से टूट कर गिर गया है, जबकि हरियाणा सीमा पर मढ़ांवाला पुल जो NHAI द्वारा अल्टरनेट पुल तैयार किया गया था वह भी टूट गया है। पुलों के टूटने से इंडस्ट्रियां नुकसान झेल रही हैं।
वहीं बरोटीवाला में देर रात नाला पार कर रही कार तेज बहाव में बह गई। कार में दंपती और उनका बच्चा था। व्यक्ति ने पहले बच्चे को बाहर फेंका, उसके बाद खुद निकल गया। इस दौरान महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। शुक्रवार सुबह कुछ दूरी पर कार तो मिल गई, लेकिन महिला को कोई सुराग नहीं लगा।

शुक्रवार सुबह मिली कार।
बद्दी से बरोटीवाला तक जाम
शुक्रवार सुबह से बद्दी में जगह-जगह जाम लगा रहा। बद्दी से बरोटीवाला होकर जाम मढावाला तक पहुंच गया। सबसे ज़्यादा परेशानी इंडस्ट्री के स्टाफ को झेलनी पड़ रही है जो कि समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। पिछले 2 दिन से रोजाना सुबह-शाम भारी जाम लग रहा है।
सुबह-शाम हैवी व्हीकल पर रोक
इस जाम से निपटने के लिए ज़िला बद्दी पुलिस ने हैवी वाहनों को सुबह व शाम 3-3 घंटे के लिए बद्दी बैरियर, बद्दी लाइट चौक से सिक्का होटल, लक्कड़ डिपो पुल, झाड़माजरी से बरोटीवाला तक रोक लगा दी है।
SP मोहित चावला ने आदेश जारी करते हुए सुबह साढ़े सात से साढ़े 10 बजे तक व शाम को साढ़े चार से साढ़े सात बजे तक ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर व अन्य बड़े माल वाहन वाहनों पर रोक लगा दी है, जबकि इंडस्ट्री व स्कूल की बसें चलती रहेगी।