Last Updated:
Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पालमपुर होली महोत्सव का शुभारंभ एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शोभा यात्रा के साथ किया. पारंपरिक साफा पहनकर ढोल-नगाड़ों संग यात्रा निकाली गई. महोत्सव में 11 से 14 मा…और पढ़ें

शोभा यात्रा
हाइलाइट्स
- पालमपुर में राज्यस्तरीय होली महोत्सव शुरू हुआ.
- एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने महोत्सव का शुभारंभ किया.
- 11 से 14 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की पालमपुर शहर में आज से राज्य स्तरीय होली महोत्सव का आगाज़ हो गया है इस होली महोत्सव की शुरुआत जिला कांगड़ा की एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है. कार्यक्रम का शुभारंभ हमेशा की तरह शोभा यात्रा के साथ किया गया शोभायात्रा निकालकर पालमपुर के इस होली महोत्सव का आज से शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर नगर निगम पालमपुर के मे और गोपाल नाग पालमपुर की एसडीएम नेत्र मेती पालमपुर नगर निगम के पार्षद व पालमपुर का प्रशासन व स्थानीय मौजूद रहे.
क्यों निकाली जाती है शोभा यात्रा
शोभा यात्रा निकालने की परंपरा बेहद प्राचीन है इस परंपरा के अनुसार मेले के शुभारंभ के दौरान सभी स्थानीय लोग पगड़ी पहनते हैं जिसे साफा कहते हैं. व इसके बाद शहर में ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा करते हुए आगे बढ़ते हैं जिससे पूरे शहर में एक तरह से इस बात की सूचना दी जाती है कि मेले का शुभारंभ हो क्या है. इस दौरान कई स्थानीय वाद्य यंत्र बजाए जाते हैं नाचते झूमते लोग इस शोभा यात्रा में शामिल होते हैं.
क्या बोलीं SSP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है व सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं उन्होंने सभी लोगों से अपील की होली के त्यौहार को पूरी खुशी और उत्साह के साथ मनाएं लेकिन इसी के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी वजह से किसी और को कोई परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि त्योहारों का असली अर्थ अगर समझा जाए तो यही है की हंसी खुशी त्योहारों को मनाना किसी के परेशानी का कारण ना बनें.
पालमपुर में यहां अगले चार दिनों तक संस्कृत संध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड पहाड़ी व पंजाबी नाइट्स का विशेष कार्यक्रम रहेगा जहां पर स्थानीय से लेकर बाहरी कलाकारों तक सब अपने-अपने मनोरंजन का तड़का लगाते हुए खूब धमाल मचाएंगे. इस मेले का आयोजन 11 से 14 मार्च तक किया जाएगा.
Kangra,Himachal Pradesh
March 11, 2025, 22:50 IST
हिमाचल में रंगों की धूम, पगड़ी पहनकर उमड़ा जनसैलाब! जानिए क्यों खास है यह मेला