पंजाब CM का बयान बचकाना-गैरजिम्मेदार: मंत्री हर्षवर्धन बोले- हैवी रेनफॉल होगा तो पानी नीचे ही बहेगा, त्रासदी के वक्त मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
Uncategorized

पंजाब CM का बयान बचकाना-गैरजिम्मेदार: मंत्री हर्षवर्धन बोले- हैवी रेनफॉल होगा तो पानी नीचे ही बहेगा, त्रासदी के वक्त मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण


  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Vs Punjab | Chief Minister Bhagwant Man | Water Logging | Industry Minister HarshVardhan Chauhan | Himachal Punjab News

शिमला8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बचकाना और गैर जिम्मेदाराना बताया। भगवंत मान के ‘अब ले लो पानी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयान देना एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता है। खासकर ऐसे वक्त में जब हिमाचल, पंजाब सहित दूसरे राज्य त्रासदी से जूझ रहे हैं।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जब हैवी रेनफॉल होगा तो पानी नीचे की और ही बहेगा। भारी पानी के लिए न हिमाचल की जनता और न प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। पानी अगर पंजाब में जा रहा है, तो इससे हिमाचल के हक की लड़ाई खत्म नहीं हो जाती है। हक की लड़ाई के विवाद को दोनों राज्य मिल बैठकर सुलझाने को तैयार है।

ये कहा था भगवंत मान ने?
बीते दिन भगवंत मान ने कहा था कि पानी पर हिस्सा मांगने तो आ जाते हैं, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा है, ऐसा नहीं चलेगा। हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान कल अपना पानी का हिस्सा मांगने आ जाएंगे, लेकिन अब इस मुसीबत में हम अकेले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल सरकार बार-बार अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पहुंचती है और यहां हिमाचल प्रदेश से आ रहे पानी से पंजाब की जनता परेशान है। भगवंत मान के इस बयान और अब उद्योग मंत्री के पलटवार के बाद दोनों राज्यों में तल्खी बढ़ सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment