- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Dharmshala: SIT Constituted To Investigate The Case Of Writing Slogan Of Khalistan Zindabad | CCTV Footage Watching | ICC Cricket World Cup | Himachal Dharmshala Shimla News
शिमला10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धर्मशाला में जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लिखे थे।
धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप मैच से कुछ दिन पहले जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तानी जिंदाबाद स्लोगन की जांच के लिए कांगड़ा पुलिस ने SIT गठित की है। DSP हेड क्वार्टर कांगड़ा आरपी जसवाल के नेतृत्व में गठित कमेटी आज गांधी वाटिका कोतवाली बाजार से लेकर जल शक्ति विभाग कार्यालय से ऊपर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
इन्हें देखकर संदिग्धों की पहचान की कोशिश जा रही है, क्योंकि पुलिस को पिछले कल जिस CCTV की फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं, उसमें उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। दोनों आरोपी नकाब पहन रखे थे। इससे दोनों की धरपकड़ नहीं हो पाई।
विश्व कप से पहले शरारती तत्व ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। इसलिए पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखी है। हालांकि विश्व कप के आयोजन से पहले इस तरह की लापरवाही सुरक्षा एजेंसियों पर कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली खालिस्तान नारे की जिम्मेदारी
इन नारों की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है। पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है। गुरपतवंत पन्नू पहले भी हिमाचल को कई बार धमकी देता रहा है, लेकिन ICC के विश्व स्तरीय आयोजन के दौरान इस तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
SIT में ये अधिकारी शामिल
मामले की जांच को गठित SIT में DSP मुख्यालय आरपी जसवाल, DSP सदर सुरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर योगेश, हेड कॉन्स्टेबल रमन व आजाद, कॉन्स्टेबल गोल्डी राणा और सुरेंद्र शामिल हैं।
CCTV कैमरे में नजर आए दो संदिग्ध
पुलिस ने पर्यटन विभाग कार्यालय के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। दोनों संदिग्ध कोतवाली बाजार की ओर से पैदल आते वक्त इसमें देखे गए। शाम करीब साढ़े सात बजे का समय होने के कारण संदिग्धों के पहने कपड़ों का रंग भी पता नहीं चल पाया है।
‘हिमाचल भी खालिस्तान बनेगा’
पन्नू ने कहा कि धर्मशाला में एसएफजे जिंदाबाद के छापे लगे हैं। हिमाचल भी खालिस्तान बनेगा। हम हिमाचल पहुंच चुके हैं। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देता हुआ दिखा। पन्नू ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को वर्ल्ड टेरर कप कहा।