घुमारवीं13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर भगेड़ के पास सड़क के किनारे पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को एक बाईक ने टक्कर मार दी। मझासु में आटा चक्की चलाने वाले इसी गांव के 66 वर्षीय रमेश के अनुसार गत शुक्रवार को वह किसी काम से भगेड़ बाजार में गए थे। शाम करीब 7 बजे घुमारवीं की ओर से आई एक तेज रफ्तार बाईक ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद बाईक सवार वहां रुके बगैर बिलासपुर की ओर भाग गया। घायल रमेश न तो बाईक का नंबर पढ़ पाए और न ही उसके चालक को पहचान पाए।
बुजुर्ग की शिकायत पर घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया है। बाईक चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है। बिलासपुर| कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामोड़ा के पास शनिवार सुबह एक ट्रक चालक की अपनी ही गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पेशे से चालक झंडूता के दाड़ी-भाड़ी का 37 वर्षीय विक्रम सिंह ट्रक लेकर बिलासपुर से कीरतपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि गरामोड़ा के पास उसने अपना ट्रक सड़क के किनारे खड़ा किया और टायरों में हवा की जांच करने लगा। माना जा रहा है कि लेफ्ट साइड के अगले टायर की हवा चेक करते समय अचानक ट्रक आगे की ओर सरकने लगा।
इससे चालक टायर और सड़क के किनारे लगी रेलिंग के बीच में दब गया। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने यह देखकर पुलिस को सूचित किया। स्वारघाट से पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को थोड़ा पीछे करके विक्रम को वहां से निकाला गया, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए कोठीपुरा एम्स में भेजा गया है। हवा चेक करते समय अपने ट्रक की चपेट में आया चालक, मौत