डीएवी कांगड़ा ने जीती बास्केटबॉल चैंपियनशिप
Uncategorized

डीएवी कांगड़ा ने जीती बास्केटबॉल चैंपियनशिप


ठियोग3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजकीय महाविद्यालय ठियोग में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की छात्राओं ने संजौली महाविद्यालय को हराकर जीत ली। सरकाघाट महाविद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया। संजौली की छात्रा मुस्कान को श्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 14 महाविद्यालय की टीमों की 159 छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने ठियोग महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक और ऑडिटोरियम की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों से तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए साथ ही उचित स्थान का चयन करने को भी कहा।



Source link

Leave a Comment