• Home
  • Local News
  • छुट्टी भी, स्नोफॉल भी… हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर, 5 दिन तक बरसेंगे आसमान से बर्फ के गोले

छुट्टी भी, स्नोफॉल भी… हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर, 5 दिन तक बरसेंगे आसमान से बर्फ के गोले

Last Updated:

Himachal Pradesh Weather Snowfall Update: अगर आप भी शिमला, मनाली और कहीं पहाड़ों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लिजिए. हिमाचल प्रदेश में हर तरफ बस सफेद चादर से घिरे पहाड़ दिख रहे हैं. मौसम विभा…और पढ़ें

छुट्टी भी, स्नोफॉल भी... हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर, 5 दिन तक बरसेंगे आसमान...

हाइलाइट्स

  • हिमाचल में 5 दिन तक बर्फबारी की संभावना.
  • शिमला, मनाली में सफेद चादर से ढके पहाड़.
  • राज्य प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम ने अचानक करवट बदल ली. हर तरफ बस सफेद चादर से घिरे पहाड़ दिख रहे हैं. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवा चल रही है. इसे लेकर मौसम विभाग के साथ-साथ राज्य प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जहां सरकार ने यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. यानी की अगले पांच दिन तक हिमाचल प्रदेश में आसमान से बर्फ के गोले बरस सकते हैं.

होली की छुट्टी और बर्फ की बारिश
देशभर में एक तरफ होली को लेकर उत्साह है. लोगों की छुट्टियां हो रही हैं. वहीं, शिमला, मनाली बर्फ की चादर में ढक गया है. ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जरा संभलकर पहले यह खबर पढ़ लें. कहीं ऐसा न हो कि घूमने जाएं और बर्फ में फंस जाएं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 9 मार्च से प्रदेश के वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से राज्य के कई भागों में लगातार अगले 5 दिन तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

पैसों की भरमार के बीच, टीम इंडिया को आया खास तोहफा, हिमाचल से है कनेक्शन, CM ने तो पोस्ट भी कर दिया

यहां होगी बर्फबारी
लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है. वहीं आगामी आज और कल राज्य के निम्न व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं.

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 10 मार्च यानी आज के लिए प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति जिले में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुल्लू और मंडी में आंधी चलने व बिजली चमकने का अलर्ट है. 12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार है.

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर

तापमान में आएगी गिरावट
अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. जबकि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. उसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में लाहौल और स्पीति के कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है. कृपया निम्नलिखित सावधानियां बरतें:

  1. अनावश्यक यात्रा से बचें.
  2. निर्देशों/परामर्शी का पालन करें.
  3. संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें.एटीआर टनल के पास बर्फबारी
    इतना ही नहीं, एटीआर टनल के पास बर्फबारी शुरू हो गई है. इसलिए राज्य प्रशासन ने सभी को सलाह दी है कि आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर अनावश्यक रूप से यात्रा न करें. उन्होंने अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है, जिसपर संपर्क किया जा सकता है. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 9459461355, कंट्रोल रूम का नंबर 8988092298 है.यहां तापमान माइनस में
    शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, सुंदरनगर 7.0,भुंतर 5.5, कल्पा -0.4, धर्मशाला 5.1, ऊना 5.9, नाहन 11.5, केलांग -6.9, पालमपुर 6.0, सोलन 7.4, मनाली 2.1, कांगड़ा 8.8, मंडी 8.0, बिलासपुर 7.1, चंबा 7.5, डलहाैजी 7.9, कुकुमसेरी -6.9, जुब्बड़हट्टी 8.5, भरमाैर 4.7, सेऊबाग 2.8, धाैलाकुआं 8.5, बरठीं 6.6, सराहन 5.5 व ताबो में -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
homehimachal-pradesh

छुट्टी भी, स्नोफॉल भी… हिमाचल ने ओढ़ी सफेद चादर, 5 दिन तक बरसेंगे आसमान…

.

Source link

Releated Posts

Harmony in wild: Innovative solutions to mitigate human-elephant conflicts

In a significant step towards promoting coexistence between humans and wildlife, the Paonta Sahib Forest Division marked International…

ByByAuthorMar 22, 2025

HRTC बसों पर हमला! बढ़ते खतरे के बीच धर्मशाला-होशियारपुर रूट बंद, जानें पूरा मामला

Last Updated:March 21, 2025, 14:46 IST हिमाचल- पंजाब विवाद के चलते HRTC ने धर्मशाला से होशियारपुर जाने वाली…

ByByAuthorMar 21, 2025

BJP targets govt over Chief Engineer Negi’s death, stages walkout

The Congress and BJP legislators had heated exchanges over the death of Vimal Negi, Chief Engineer, Himachal Pradesh…

ByByAuthorMar 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top