चंबा में मनोहर मर्डर मामले में कूदी BJP: आज सभी जिलों में प्रदर्शन; आरोपियों को फांसी की मांग करेगी, 11 लोग हिरासत में लिए
Uncategorized

चंबा में मनोहर मर्डर मामले में कूदी BJP: आज सभी जिलों में प्रदर्शन; आरोपियों को फांसी की मांग करेगी, 11 लोग हिरासत में लिए


शिमला37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंबा में युवक की हत्या करवे वाले आरोपियों का घर लोगों ने फूंक दिया।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हिंदू युवक की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी आज सड़कों पर उतरेंगी। BJP ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करने का ऐलान कर रखा है। इस दौरान सभी DC के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की जाएगी।

मनोहर लाल (22) की 6 जून को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा हत्या की गई। इस नृशंस हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने बीते गुरुवार को आरोपी के दोनों घर जला डाले। इसके बाद DC चंबा ने सलूणी सब डिवीजन में धारा 144 लागू की।

इस वजह से पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज मृतक मनोहर लाल के परिजनों से नहीं मिल पाएं। पुलिस ने जयराम ठाकुर और दूसरे भाजपा नेताओं को चौहड़ा में ही रोक दिया। इससे नाराज BJP नेताओं ने आज सभी जिलों में धरने का ऐलान किया।

ऐसे में चंबा के सलूणी से विरोध की चिंगारी आज प्रदेशभर में ​​​​​​नजर आएगी। प्रदर्शन करके BJP सुक्खू सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

अब सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़िए…

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, मनोहर लाल की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई। सलूणी के संघणी गांव के दलित युवक मनोहर और दूसरे समुदाय की भांदल गांव की नाबालिग लड़की में प्रेम प्रसंग था। इसका पता उनके परिवारों को चल गया था। जिसके बाद दोनों परिवार में काफी समय से तनातनी चल रही थी।

6 जून से गायब था मनोहर लाल

6 जून को मनोहर लाल को घर बुलाया और उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। बाद में उसके शरीर के 7 टुकड़े कर नाले में बोरे में भरकर डाले गए। जिन्हें 9 जून को बरामद कर लिया। अब तक इस मामले में 11 लोग हिरासत में ले लिए गए है। पहले नाबालिक लड़की और उसके भाई-भाभी गिरफ्तार किए। दो दिन बाद लड़की के चाचा-चाची गिरफ्तार किए। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

11 जून को वायरल हुई फोटो

11 जून को पोस्टमार्टम के दौरान शव के टुकड़ों से जुड़े फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए। इसके बाद लोग भड़क उठे। 12 जून को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री ने पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी। इसी दिन भांदल के जलाड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक कर हत्यारोपी परिवार का समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया।

13 तेलका, संघणी में आक्रोश रैली निकाल

13 जून को बचत भवन चंबा, तेलका, संघणी में आक्रोश रैली निकाल लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। 14 जून को ग्रामीण किहार थाना पहुंचे और चक्का जाम कर विरोध जताया।

15 जून को आरोपी के दो घर आग की भेंट चढ़ाए

गुस्साएं लोगों ने 15 जून को सलूणी, तेलका, लचोड़ी, सुंड़ला बाजार बंद कराए और किहार थाना का घेराव किया। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों के दो घर आग के हवाले किए। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए DC चंबा ने सलूणी सब डिवीजन में धारा 144 लागू कर दी। इसी दिन शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने NIA जांच की मांग की।

16 जून को राजनीति की एंट्री

16 जून को मनोहर हत्या मामले में राजनीति की एंट्री हुई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मृतक युवक के परिजनों से मिलने चंबा पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इससे बीजेपी भड़क गई।

खच्चर चलाकर परिवार का पोषण कर रहा था मनोहर लाल

मनोहर लाल खच्चरों पर सामान ढोता था। बताया जा रहा है कि मनोहर लाल पंझियारा नामक जगह से लड़की के घर के लिए रवाना हुआ था। उस वक्त उसकी दो खच्चरें भी साथ थी। दो दिन तक खच्चरें वही खड़ी रही।

इससे ग्रामीणों को शक हुआ कि मनोहर की खच्चरें जब यहां है तो वह भी आसपास में ही मिल सकता है। 9 जून को पंझियारा में तलाश के वक्त दुर्गंध से पता चल पाया कि नाले में मनोहर का शव है। घटना से जुड़ी वीडियो और कुछ फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए।

मनोहर लाल की तीन बहनों की शादी हो गई है। बेटा वह इकलौता था, जबकि उसके बूढ़े मां-बाप मनोहर लाल पर निर्भर थे।



Source link

Leave a Comment