शिमला7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़-शिमला फोरलेन टिंबर ट्रेल के पास धंसा
चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 (NH) सोलन के टिंबर ट्रेल के पास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। TTR के पास सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे सड़क के जल्द बहाल होने की उम्मीद बहुत नहीं है।
NH बंद होने के बाद यातायात को वैकल्पिक सड़क जंगेशू-कसौली होते डायवर्ट किया गया है। इससे जंगेशू-कसौली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। एनएच बंद होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हाईवे के बंद होने से सेब की फसल पर भी संकट मंडरा रहा है, क्योंकि सेब ढुलाई में बड़े-बड़े ट्राले इस्तेमाल किए जाते हैं। इनकी आवाजाही अल्टरनेटिव सड़क से मुश्किल हो जाएगी।

चंडीगढ़-शिमला फोरलेन टिंबर ट्रेल के पास धंसा