- Hindi News
- National
- Himachal Pradesh Monsoon Rainfall Update; Shimla Landslide | UP Kanpur Ganga Flood Situation
शिमला/ देहरादून/ लखनऊ8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुल्लू में आनी बस स्टैंड के पास 7 इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार सुबह 30 सेकेंड के अंदर 7 इमारतें गिर गईं। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था। आसपास की 2-3 इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। यहां लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 मौतें मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड की वजह से हुईं। इसके अलावा कई घर टूट गए और 400 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया।
मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के 3 जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 6 राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

कुल्लू में सबसे पहले एक बिल्डिंग गिरी। इसके कुछ ही सेकेंड्स के अंदर बाकी बिल्डिंग्स भी ढह गईं।
कानपुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। पूरे राज्य में 4.5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कानपुर में गंगा का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रहा है। इससे 11 गांवों में गंगा का पानी घुस गया।

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को एक मकान घाघरा नदी में समा गया।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

यहां भारी बारिश होगी: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर।
यहां मध्यम बारिश होगी: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान।

मानसून से जुड़ी तस्वीरें…

जम्मू-कश्मीर की तावी नदी में एक युवक डूब गया। NDRF की टीम उसकी तलाश कर रही है।

यह फोटो मथुरा में बुधवार की बारिश की है। गलियों में घुटनों तक पानी भर गया।

यह फोटो कानपुर के भगवानदीनपुरवा का है। जहां बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है।

शिमला में भारी बारिश के बाद सड़क टूट गई।

हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद नाले में बाढ़ आ गई।
अब देखें राज्यों का मानसून…
हिमाचल के कुल्लू में बस स्टैंड में खड़े लोगों ने भागकर बचाई जान, 2-3 इमारतों पर खतरा बरकरार

हिमाचल के कुल्लू में इमारतों के गिरने के समय पास के बस स्टैंड में लोग मौजूद थे। उन्होंने भागकर और छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद 2-3 दूसरी बिल्डिंगों पर भी गिरने का खतरा बना हुआ है।
SDM आनी नरेश वर्मा ने बताया कि सभी इमारतों को पहले ही खाली करवा लिया गया था। इनमें से एक बिल्डिंग में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी में SBI बैंक चल रहा था। जुलाई में इन इमारतों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। इस देखते हुए प्रशासन ने इन्हें पहले ही खाली करवा दिया था। पूरी खबर पढ़ें…
बिहार के शेखपुरा, बेतिया समेत 9 जिलों में झमाझम बारिश: 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में 26 अगस्त तक मानसून मेहरबान रहेगा। 27 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। आज पटना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार सुबह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सुपौल, नवादा, मोतिहारी, समस्तीपुर, आरा और शेखपुरा में बारिश तेज बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें…
लखनऊ में रातभर बारिश, आज 43 जिलों में अलर्ट: 24 घंटे में औसत से 472% ज्यादा बरसात

कानपुर में बुधवार को दिन भर रुक-रुकर बारिश हुई। इससे साइकिल मार्केट में पानी भर गया।
UP के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को पूरे प्रदेश में औसत से 472% से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने आज पूर्वी UP के 43 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…
मध्यप्रदेश मानसून अपडेट:भोपाल में बूंदाबांदी; सागर, रीवा और शहडोल संभाग में तेज बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में गुरुवार को रीवा, सागर और शहडोल संभाग और इनसे लगे जिलों में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल में सुबह फुहार पड़ी। इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। राज्य में औसत 25.85 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 27.84 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इस हिसाब से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 7% कम है। पूरी खबर पढ़ें…