किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन लटका: अब केंद्रीय मंत्री गडकरी मंगलवार को फोरलेन के निरीक्षण को आएंगे कुल्लू; नेरचौक तक हाईवे बहाल करने की तैयारी
Uncategorized

किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन लटका: अब केंद्रीय मंत्री गडकरी मंगलवार को फोरलेन के निरीक्षण को आएंगे कुल्लू; नेरचौक तक हाईवे बहाल करने की तैयारी


शिमला23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किरतपुर-मनाली फोरलेन

हिमाचल में सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली फोरलेन को बरसात से बड़ा नुकसान हुआ है। खासकर पंडोह से आगे मनाली तक हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। मनाली तक इसे ठीक करने में एक साल का वक्त लगेगा। इससे इस फोरलेन का उद्घाटन लंबे समय तक लटक गया है।

वहीं किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जहां लैंडस्लाइड हुआ था, उसे ठीक कर दिया गया है। इसे देखते हुए NHAI अधिकारियों ने किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को वाहनों के लिए खोलने का प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजा है।

इसे बहाल करने से पहले NHAI के एक्सपर्ट की कमेटी हिमाचल आएगी। यह फोरलेन को देखेगी और इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फोरलेन को वाहनों के लिए खोला जाएगा। ऐसे में संभव है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन का उद्घाटन बरसात के बाद करवाया जा सकता है, जबकि मनाली तक फोरलेन के उद्घाटन के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा।

जगातखाना से भवाणा के बीच चल रहे वाहन

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कुछ स्थानों पर वाहनों की आवाजाही जारी है। जगातखाना से भवाणा तक ट्रैफिक फोरलेन से ही चलाया जा रहा है, जबकि कैंची मोड़ से जगातखाना तक बरसात से पहले ही फोरलेन को बंद कर दिया था।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन के निरीक्षण को पहुंचेंगे कुल्लू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन के निरीक्षण को पहुंचेंगे कुल्लू

मंगलवार को कुल्लू आ रहे केंद्रीय मंत्री गडकरी

इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू आ रहे हैं। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नितिन गडकरी​​​​​​​ भारी बारिश से किरतपुर-मनाली फोरलेन के अफेक्टिड एरिया का निरीक्षण करेंगे और NHAI अधिकारियों को इसकी मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

बरसात से पहले NHAI अधिकारी किरतपुर-मनाली फोरलेन के उद्घाटन की तैयारी कर चुके थे। तब NHAI ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को उद्घाटन की डेट देने की फाइल भी भेज दी थी, लेकिन भारी से कई जगह फोरलेन को नुकसान हुआ है। इस हाईवे पर छह टन भी वाहनों के लिए खोल दी गई थी।

47 किलोमीटर कम होगी दूरी

चंडीगढ़ से मनाली की दूरी अभी 237 किमी है। इस फोरलेन के बनने के बाद यह दूरी कम होकर 190 किमी रह जाएगी। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा से मनाली, लाहौल स्पीति और लेह-लद्दाख आने वाले टूरिस्ट के अलावा स्थानीय लोगों को भी इससे बड़ा फायदा होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों बल्कि विभिन्न प्रदेशों से मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल स्पीति आने वाले सैलानियों को भी फायदा होगा।

किरतपुर से नेरचौक तक सड़क थ्रू करने का प्रस्वात भेजा:चैरी

किरतपुर-मनाली प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरुण चेरी ने बताया कि किरतपुर से नेरचौक तक हाईवे पूरी तरह ठीक है। इसे देखते हुए NHAI को सड़क वाहनों के लिए खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आकर इस फोरलेन का निरीक्षण करेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment