एशियन गेम्स से गोल्ड जीतकर लौटी पानीपत की बहू: कबड्डी टीम कप्तान रितु का भव्य स्वागत; बोलीं- भावुक था वो पल, जब बजा राष्ट्रीय गान
Uncategorized

एशियन गेम्स से गोल्ड जीतकर लौटी पानीपत की बहू: कबड्डी टीम कप्तान रितु का भव्य स्वागत; बोलीं- भावुक था वो पल, जब बजा राष्ट्रीय गान


पानीपत2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एशियन गेम्स में रितु ने अपनी कप्तानी में महिला कबड्‌डी टीम को गोल्ड मेडल दिलवाया।

पानीपत की बहू रितु गुलिया की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। जिसके बाद से ही हरियाणा ही नहीं, बल्कि हिमाचल में भी खुशी की लहर है। क्योंकि रितु हिमाचल की बेटी हैं।

रितु की शादी पानीपत के रहने वाले प्रो कबड्डी प्लेयर रोहित



Source link

Leave a Comment