शिमला2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल से संबंध रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इस बात के संकेत उन्होंने खुद द्वारकाधीश में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में दिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने हिमाचल प्रदेश की सियासत गरमा दी है। देवभूमि से संबंध रखने वाली कंगना ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया में बयान दिया कि अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कंगना के इस बयान को महाराष्ट्र और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से जोड़कर देखा जा रहा है। मंडी की बात करे तो यह हिमाचल की इकलौती ऐसी लोकसभा सीट है, जिस पर कांग्रेस काबिज है।
कंगना के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई