- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- Shimla: Expansion Of Air Services In Himachal | Flights Start On Kullu Amritsar Kullu Route From October 1 | Shimla Amritsar Shimla Route Air Service From November 1 | Tourism Business Benefit | Himachal Kullu Shimla News
शिमला5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसी कड़ी में एक अक्तूबर से कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग पर हेलिकॉप्टर उड़ान शुरू की जाएंगी। यह उड़ान सप्ताह में 3 बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी। शिमला-अमृतसर-शिमला हवाई मार्ग पर एक नवंबर से सप्ताह में 3 बार हवाई सेवाएं संचालित की जाएंगी। हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद राज्य में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे।
एलायंस एयर ने कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग के लिए टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है। इससे यात्रियों के लिए आरामदायक हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। कुल्लू-अमृतसर हवाई मार्ग पर सुबह 8.25 बजे कुल्लू से उड़ान भरी जाएगी, जो सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से वापसी उड़ान सुबह 10.00 बजे होगी, जो 11.05 बजे कुल्लू पहुंचेगी। इस रूट पर 50 प्रतिशत सीटों पर उपदान उपलब्ध रहेगा, जिसके अन्तर्गत कुल्लू से अमृतसर सेक्टर के लिए हवाई किराया 2637 रुपए और अमृतसर से कुल्लू के लिए 3284 रुपए होगा।

CM बोले- कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार होगा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा को विस्तार प्रदान करते हुए हेलीपोर्ट स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। राज्य सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों तक हवाई सेवा को विस्तार प्रदान कर रही है।
शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाओं के अलावा, राज्य के हवाई सेवा नेटवर्क को और सुदृढ़ करते हुए बड़े विमानों की लैंडिंग को आसान बनाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त शिमला, बद्दी, रामपुर और कांगनीधार में नए हेलीपोर्ट विकसित किए गए हैं और प्रदेश में हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मनाली (GDRE, SSE) में एक और हेलीपोर्ट की योजना भी बनाई है।
नई उड़ानों से लाभान्वित होंगे पर्यटक: CM
मुख्यमंत्री ने अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हवाई अड्डा विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाले एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करता है। इन नई उड़ानों के शुरू होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लाभान्वित होंगे और कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
.