अंब में पशुशाला में लगी आग: 2 भैंस और कटड़े की जलने से मौत; फायर कर्मचारियों ने पहुंचकर बुझाई
Uncategorized

अंब में पशुशाला में लगी आग: 2 भैंस और कटड़े की जलने से मौत; फायर कर्मचारियों ने पहुंचकर बुझाई


अंब2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पशुशाला में लगी आग को बुझाता फायरमैन।

हिमाचल में अंब के धंधड़ी गांव में गुरुवार देर रात पशुशाला में संदिग्ध हालातों में आग लग गई। हादसे में अंदर बंधी 2 भैंस और एक कटड़े की मौत हो गई। सूचना पाकर फायर स्टेशन से फायरमैन मनोहर सिंह, होमगार्ड सोमनाथ और ड्राइवर परविंदर कुमार मौके पर पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही पशुशाला जल चुकी थी। मकानों तक आग पहुंचने से पहले ही उन्होंने उस पर काबू पा लिया।

आग से जगदीश राम को लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मुस्तैदी से लगभग 5 लाख की संपत्ति आग की चपेट में आने से बच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment