अंब में दूध के कैंटर ने बुजुर्ग को कुचला: बिना रुके भगाकर ले गया ड्राइवर; कार सवार युवती ने पीछा कर पकड़ा
Uncategorized

अंब में दूध के कैंटर ने बुजुर्ग को कुचला: बिना रुके भगाकर ले गया ड्राइवर; कार सवार युवती ने पीछा कर पकड़ा


अंब8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कैंटर चालक।

ऊना के उपमंडल अंब के भैरा में एक कैंटर चालक ने शुक्रवार शाम को एक बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद से उसे झलेड़ा में काबू कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मृतक की पहचान डेराबस्सी निवासी रामदास (72) के रूप में हुई है। शुक्रवार को कैंटर का चालक नादौन निवासी विक्रम समराला से दूध की सप्लाई लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान उसके रामदास को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह अपने कैंटर को ऊना की तरफ भगाकर ले गया।

लड़की ने कैंटर के आगे कार अड़ाकर रोका
विक्रम के पीछे चल रही एक कार सवार लड़की ने उसके पीछे अपनी गाड़ी लगा ली। झलेड़ा में पहुंचकर उसने अपनी कार कैंटर के आगे लगा दी जिसके चलते विक्रम को मजबूरन अपना कैंटर रोकना पड़ा। इसी दौरान वहां पर लोगों का हुजूम भी इकट्ठा हो गया। इतनी देर में ट्रैफिक पुलिस के संजीव कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने विक्रम को हिरासत में ले लिया।

वहीं चालक विक्रम ने सफाई देते हुए कहा कि वह इसलिए अपने कैंटर को भगाकर ले गया था ताकि वह उसे थाने में ले जाकर खड़ा कर सके।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment