अंबाला में बाढ़ में फंसी रही एंबुलेंस, VIDEO: 17 घंटे बाद ट्रैक्टर की मदद से निकाली; जयपुर से हिमाचल लेकर जा रही थी डेडबॉडी
Uncategorized

अंबाला में बाढ़ में फंसी रही एंबुलेंस, VIDEO: 17 घंटे बाद ट्रैक्टर की मदद से निकाली; जयपुर से हिमाचल लेकर जा रही थी डेडबॉडी


अंबाला7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुरुक्षेत्र के रास्ते से हिमाचल भेजी गई डेडबॉडी।

हरियाणा के अंबाला जिले का नग्गल एरिया में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। बाढ़ में फंसे लोग घरों की छतों पर बैठे मदद की गुहार लगा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सोमवार रात को युवक की डेड बॉडी लेकर हिमाचल जा रही एंबुलेंस बाढ़ के पानी में फंस गई, जिसमें मंगलवार शाम 5 बजे 17 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक, हिमाचल के हमीरपुर निवासी यतिन नाम युवक की जयपुर में मौत हुई थी। परिजन सोमवार को डेडबॉडी लेकर एंबुलेंस से हिमाचल के हमीरपुर जा रहे थे। नग्गल एरिया में गौत्रा रेस्टोरेंट के पास सोमवार रात 11 बजे एंबुलेंस पानी में फंस गई। बहाव इतना तेज था कि एंबुलेंस बाहर नहीं निकाली जा सकी।

ट्राली में रखा युवक का शव।

ट्राली में रखा युवक का शव।

पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से निकाली एंबुलेंस
पुलिस ने मंगलवार शाम 5 बजे इंस्पेक्टर जितेंद्र ने ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला। डेड बॉडी निकाले के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। बताया गया कि परिवार एंबुलेंस में डेड बॉडी को हमीरपुर हिमाचल लेकर जा रहा था। डेड बॉडी को पिहोवा और कुरुक्षेत्र के रास्ते से हिमाचल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Comment