अंबाला6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
हरियाणा की अंबाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके चोर गिरोह के 3 सदस्यों को CIA-1 ने काबू किया है, जिनके कब्जे से 20 बाइक बरामद की है। यही नहीं, गिरोह ने तार चोरी की 9 वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
CIA की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोर गिरोह अंबाला सिटी में पिछले लंबे समय से एक्टिव था, जिन्होंने न केवल बाइक, बल्कि तार चोरी की भी वारदातों को अंजाम दिया है।
आरोपियों की पहचान सेक्टर-34 घसीटपुर निवासी सोमपाल और अरुण के रूप में हुई है, जोकि मोहाली (पंजाब) के गांव खरड़ रह रहे थे। तीसरे आरोपी की पहचान SP ने उजागर नहीं की है। पुलिस ने पिछले हफ्ते आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके आधार पर आरोपी सोमपाल को प्रोडक्शन वारंट पर लिया।
2 दिन के रिमांड के दौरान आरोपी ने अरुण का नाम उगला। अभी तक पूछताछ में भारी मात्रा में बाइक बरामद की है। आरोपी सोमपाल के खिलाफ पहले भी चोरी समेत अन्य कई धाराओं के तहत 11 मामले दर्ज हैं।

आसपास के राज्यों में भी दिया वारदात को अंजाम
SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि साल 2023 की शुरुआत में सेक्टर-9 और बलदेव नगर थाना एरिया में बाइक चोरी की वारदातें हुई। पुलिस के लिए सिर दर्द बने गिरोह के सदस्य सोमपाल को CIA ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य के नाम भी उगले। जांच के दौरान पड़ाव थाना एरिया, महेश नगर थाना एरिया, हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ से भी बाइक चोरी करने की वारदातें कबूली हैं।

आरोपियों के कब्जे से बरामद की 20 बाइक।
हीरो की बाइक को बनाया टारगेट
SP रंधावा ने बताया कि कुल 20 बाइक बरामद हुई है, ज्यादातर बाइक हीरो कंपनी की हैं। पुलिस 6-7 बाइक की डिटेल खंगाल रही है। SP ने बताया कि आरोपी जिन लोगों को आगे बाइक सप्लाई करते थे, उन तक भी पुलिस पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि गिरोह के किसी भी सदस्यों को बख्शा नहीं जाएगा।