अंबालाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंचकुला-यमुनानगर हाईवे पर मुलाना में मारकंडा नदी का कई फीट तक पानी बह रहा है, जिसकी वजह से हाईवे को बंद किया गया है।
अंबाला में बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद दूसरे राज्यों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अंबाला का 8 राज्यों से संपर्क टूट गया है। जलभराव के कारण दिल्ली से चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर जाने वाले सभी नेशनल हाईवे अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से अंबाला का पंजाब और हिमाचल से संपर्क टूट गया है।
इससे पहले प्रशासन अंबाला-जालंधर और पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे, अंबाला-हिसार हाईवे बंद कर चुका है। अंबाला में 4-4 हाईवे बंद होने की वजह से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है। अंबाला में हालात बिगड़ने के बाद यात्राओं पर विराम लगा दिया गया है।

हाईवे पर बस पलटने के बाद क्रेन से बाहर निकाले गए थे यात्री।
जानिए किस नदी ने कौन से मार्ग प्रभावित किए
घग्गर नदी के उफान पर बहने के बाद अंबाला को पंजाब से जोड़ने वाला जालंधर हाईवे, राजस्थान (हिसार) को अंबाला से जोड़ने वाला हाईवे-152, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पानी में डूबा है। कई-कई फीट तक जलभराव है, जिसकी वजह से इन हाईवे को बंद करना पड़ा।
उधर, मारकंडा नदी के उफान पर बहने से हिमाचल और पंजाब को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जोड़ने वाला पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे बंद है। सोमवार को हाईवे क्रॉस करते हुए पानी के तेज बहाव में बस पलट गई थी, जिसमें से 27 यात्रियों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला था।

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार रात आ गया था घग्गर नदी का पानी।
NHAI का तर्क, पुल से गुजरना सुरक्षित नहीं
SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पिछले 3-4 दिन से भारी बारिश के कारण नेशनल और स्टेट हाईवे पर 3 से 4 फीट तक पानी भरा है। अंबाला में टोल प्लाजा देवी नगर के साथ लगते घग्गर पुल के ऊपर से भी 4 फीट तक पानी है। NHAI ने पुल से गुजरना असुरक्षित बताया है। बलदेव नगर से लेकर कैथल-हिसार हाईवे बाइपास तक भी सड़क पर काफी पानी है। आमजन की भलाई को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों से पंजाब और चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है।
SP बोले, जरूरी हो तभी बाहर निकलें
SP ने बताया कि दिल्ली की ओर से अंबाला, पंजाब और चंडीगढ़ की ओर आने वाले वाहन चालक करनाल, कुरुक्षेत्र से अन्य मार्गों से होकर जा सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।